Hot Posts

6/recent/ticker-posts

OnePlus का नया फोन 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा best camera

 OnePlus का नया फोन 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा best camera 

OnePlus  का नया अपकमिंग  मोबाईल फोन OnePlus 12 पिछले कुछ समय से खूब  लोकप्रिय मै है। मोबाईल युजर को भी इस मोबाईल फोन का बेसब्री से इंतजार है। इस फोन के चाइनीज औप ग्लोबल वेरिएंट को कई  सारी वेबसाईट पर देखा जा चुका है। और इस फोन NBTC ने भी सटिर्फिकेट कर दिया है। इस लिस्टिंग के अनुसार OnePlus 12 global वेरिएंट का माॅडल CPH2581है।

OnePlus 12 फीचर्स 

बता दें कि वनप्लस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पहले ही आने वाले फ्लैगशिप फोन की डिजाइन व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। OnePlus 12 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलेगा। कंपनी का दावा है कि चीन में 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले के साथ आनेवाला यह पहला फोन है जिसे DisplayMate's A सर्टिफिकेशन मिला है। ProXDR डिस्प्ले से 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने का भी दावा है।
OnePlus 12 में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। फोन में Sony LYTIA LYT808 प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा

OnePlus 12 लीक स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus 12 लीक स्पेसिफिकेशन्स
कई लीक और रिपोर्ट्स में वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। फोन में 6.82 इंच QHD (1,440 x 3,168 पिक्सल) कर्व्ड लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टेलाइन ऑक्साइड (LTPO) डिस्प्ले मिलने का पता चला है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिल सकता है। हैंडसेट में रियर पर 50MP प्राइमरी रियर सेंसर होगा। यह फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी मिलेगी जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
बता दें कि वनप्लस 12 को ग्लोबल मार्केट में जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। आपको याद दिला दें कि वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन चीन में जनवरी 2023 में लॉन्च हुआ था। भारत में फोन को 7 फरवरी को आयोजित हुए OnePlus Cloud 11 इवेंट में पेश किया गया था। वनप्लस 11 की कीमत देश में 56,999 रुपये से शुरू होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ